गत 11 नवंबर की शाम इंदौर के प्रीतमलाल दुआ सभागृह में संगीत व साहित्य के अनुष्ठान के रूप में सदैव याद रहेगी।प्रसंग था देश के ख्यातनाम कवि स्वर्गीय दिनकर सोनवलकर की 21वीं स्मृति में मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे के संयोजन में यादगार कार्यक्रम। प्रारंभ में कुमारी दीक्षा सोनवलकर ने शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। भाई प्रतीक जी व सौम्या दीदी ने अपने सुरीले गायन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा के आई ए एस श्री अशोक भार्गव जी भोपाल, मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ श्री विकास दवे, ख्यात कवि प्रोफेसर सरोज कुमार इंदौर, प्रोफ़ेसर प्रमोद त्रिवेदी जोकि राष्ट्रकवि स्वर्गीय प्रदीप जी के भानजे हैं अतिथि थे। कार्यक्रम में ख्यात ललित निबंध लेखक श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय, इंदौर के ख्यातनाम मंच संचालक संजय पटेल, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी के शर्मा जी उज्जैन, चंद्रेश लाड इंदौर के साथ कई साहित्यकार उपस्थित रहे।