समस्त साहित्यकार बन्धु/भगिनी
साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी विचार मंच बाबई होशंगाबाद के सहयोग से माखनलाल चतुर्वेदी जी एक भारतीय आत्मा के साहित्य एवं विचारों को घर-घर, गांव-गांव पहुँचाने हेतु एवं जनमानस पर माखनलाल जी के साहित्य का सकारात्मक प्रभाव पड़े इस उद्देश्य से चार दिवसीय माखनलाल चतुर्वेदी विचार यात्रा दिनांक 18 जनवरी 2021 को खंडवा से आरम्भ की जा रही है। इस यात्रा में मध्य प्रदेश के 14 युवा रचनाकार, वक्ता एवं कला कर्मी सौरभ सूर्य के नेतृत्व में यात्रा में सहभागिता करेंगे। यह यात्रा जिला खंडवा-हरदा-होशंगाबाद के लगभग 100 ग्रामों से होते हुये माखनलाल जी की जन्मस्थली बाबई (माखननगर) में सम्पन्न होगी।

यात्रा के दौरान पौधरोपण किया जायेगा एवं गांव-गांव संगोष्ठी एवं चौपाल विमर्श के माध्यम से जनमानस को माखनलाल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से अवगत कराया जायेगा साथ ही उनके रचना साहित्य का वाचन किया जायेगा।

21 जनवरी को बाबई में यात्रा का समापन किया जायेगा जिसमें साहित्य अकादमी निदेशक श्री विकास दवे माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ के जी सुरेश एवं क्षेत्रीय सासंद, विधायक समाजसेवी एवं साहित्यकार शामिल होंगे। यात्रा समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

खण्डवा में यात्रा माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से अपराह्न 1 बजे आरम्भ होगी। जिसे निराला साहित्य सृजन पीठ के निदेशक श्री श्रीराम परिहार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक श्री संदीप भट्ट, डॉ अमिताभ सक्सेना कुलपति, रविन्द्र नाथ टेगौर विश्वविद्यालय खंडवा प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित होंगे।

नगर के समस्त गणमान्य नागरिक एवं साहित्यकारों की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *