मध्यप्रदेश शासन द्वारा  बाल साहित्य पत्रिका देवपुत्र के प्रधान संपादक डॉ.विकास दवे को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी का निदेशक नियुक्त किया गया था। शनिवार को इन्दौर आये मुंबई बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व महाराष्ट्र में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त फ़िल्मसिटी के उपाध्यक्ष रहे अमरजीत मिश्र ने डॉ विकास दवे का सम्मान किया। इन्दौर के ब्रिलीएन्ट कन्वेंशन सेंटर में श्री मिश्र व पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने उनका अभिनंदन किया और राहुल एजूकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष लल्लन तिवारी ने अभिनेता आशुतोष राणा द्वारा लिखित पुस्तक रामराज्य भेंट की।

डॉ.विकास दवे बाल साहित्य पत्रिका देवपुत्र के संपादक होने के साथ ही भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति के भी सदस्य है। उल्लेखनीय है कि डॉ.दवे के संपादकत्व में बाल पत्रिका देवपुत्र देश की सर्वाधिक प्रसार संख्या वाली बाल पत्रिका का दर्जा प्राप्त कर चुकी है। 

मुंबई से आये सभी महानुभावों ने आशा व्यक्त की कि डॉ.दवे की म.प्र.साहित्य अकादमी में निदेशक के रुप में नियुक्ति से साहित्य अकादमी नई ऊंचाईयों को छुएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *